टाइफाइड साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है. इसकी चपेट में आने पर तेज बुखार और अन्य समस्याएं पैदा होती हैं. दूषित खाना, पानी या संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से बीमारी फैलती है. टाइफाइड पाचन-तंत्र और ब्लडस्ट्रीम में बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से होता है.
कोरोना संक्रमण के बीच टाइफाइड लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। दूषित पानी और खान-पान में लापरवाही के कारण लोग तेजी से टाइफाइड संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। अक्सर गर्मी में टाइफाइड के मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ने लगती है।
टाइफाइड का लक्षण धीरे-धीरे जाहिर होता है. आम तौर पर मानसून के दौरान बच्चे टाइफाइड बुखार से पीड़ित होते हैं. जल प्रदूषण में वृद्धि भी जल जनित बीमारी का कारण बन सकता है. संक्रमित होने के बाद आम तौर से इसका लक्षण 6-30 दिनों के अंदर शुरू हो जाता है. बुखार और लाल चकता इसके प्रमुख दो लक्षण हैं. इसके अलावा बीमारी के अन्य लक्षणों में कमजोरी, थकान, भूख न लगना, पेट दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन, पसीना आना, डायरिया और पेट में सूजन शामिल है. अगर इन लक्षणों को नजरअंदाज कर दिया जाए तो स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है. इसलिए टाइफाइड से बचाव के उपाय का जानना जरूरी है.
बचाव के उपाय
टाइफाइड की वैक्सीन हालांकि बाजार में मौजूद है मगर ये 100 फीसद प्रभावकारी नहीं है. संक्रमण को रोकने के लिए कई अन्य साधारण उपाय हैं.
फिल्टर पानी पीना- दूषित पानी पीने से बचना चाहिए. हो सकता है आपके इलाकों में सप्लाई का पानी दूषित हो. इसलिए पीने के लिए फिल्टर पानी का इस्तेमाल करें.
ताजा फूड्स का इस्तेमाल करें- सिर्फ ताजा सब्जी और फूड्स का ही सेवन करें. सब्जी और फूड्स को लंबे समय तक स्टोर न करें. इस्तेमाल से पहले उसे अच्छी तरह धो लें.
बार-बार हाथ धोएं- हाथ की सफाई से बैक्टीरिया और संक्रमण हाथ से निकल जाते हैं. ये सफाई का तरीका आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है.
टाइफाइट का इलाज करने के लिए काढ़ा कैसे बनाएं
सामग्री
खूबकाला 2-3 ग्राम
8 मुनक्का
3-4 अंजीर
ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक काढ़ा
टाइफाइड की समस्या से निजात पाने के लिए यह काढ़ा हमेशा से ही इस्तेमाल किया जा रहा है। काढ़ा बनाने के लिए 400 ग्राम पानी में मुनक्का, अंजीर और खूबकाला को एक साल मिला कर धीमी आंच में पकाएं। पानी को तब तक उबलने दें जब तक पानी 100 ग्राम नहीं रह जाए। इस काढ़े को पकाने के बाद ठीक तरह से मैश करके पानी छान लें। इसका सेवन आप दिन में दो बार करें आपको टाइफाइट की वजह से पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार से राहत मिलेगी।
FacebooktwitterwpEmailaffiliates
शहद का सेवन करें इससे टाइफाइड बैक्टीरियां मरते हैं।
Publish Date:Thu, 20 May 2021 12:14 PM (IST)Author: Shilpa Srivastava
Kadha For Typhoidगर्मी में टाइफाइड के मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ने लगती है। इस बीमारी के लक्षण भी कोरोना के लक्षणों की तरह ही है। टाइफाइट को दूर करने के लिए आप मुनक्का और अंजीर के काढ़ा का सेवन करें।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना संक्रमण के बीच टाइफाइड लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। दूषित पानी और खान-पान में लापरवाही के कारण लोग तेजी से टाइफाइड संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। अक्सर गर्मी में टाइफाइड के मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ने लगती है। इस बीमारी के लक्षण भी कोरोना के लक्षणों की तरह ही है। ये संक्रमण सेलमोनेला टाइफाइड नामक बैक्टीरिया के पनपने से होता है। टायफाइड में मरीज को तेज बुखार आता है। यह बुखार 103 डिग्री से 104 डिग्री तक बढ़ सकता है। टाइफाइड का बुखार लगभग एक हफ्ते तक आता रहता है। इस बीमारी से पीड़ित इंसान का इलाज एंटीबायोटिक दवाएं देकर किया जाता है। आप भी इस बीमारी से परेशान है तो इसका घर में भी उपचार कर सकते हैं। टाइफाइट को दूर करने के लिए आप मुनक्का और अंजीर के काढ़ा के सेवन करें। आइए जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षण कौन-कौन से है और उससे निजात पाने के लिए काढ़ा कैसे तैयार करें।
Ads by Jagran.TV
गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या अस्पताल में भर्ती हुए हैं तो रिकवरी के 4-8 हफ्तों बाद वैक्सीन लगवाएं।
Gov New Guideline For Serious Patients: गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज़ ठीक होने के कितने दिनों बाद लगवा सकते हैं टीका, जानिए सरकार की नई गाइडलाइन
यह भी पढ़ें
टाइफाइड के लक्षण
बुखार
सिरदर्द
पेट दर्द
उल्टी
भूख ना लगना
बदन दर्द
बैचेनी होना
टाइफाइट का इलाज करने के लिए काढ़ा कैसे बनाएं
सामग्री
खूबकाला 2-3 ग्राम
8 मुनक्का
3-4 अंजीर
ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक काढ़ा
टाइफाइड की समस्या से निजात पाने के लिए यह काढ़ा हमेशा से ही इस्तेमाल किया जा रहा है। काढ़ा बनाने के लिए 400 ग्राम पानी में मुनक्का, अंजीर और खूबकाला को एक साल मिला कर धीमी आंच में पकाएं। पानी को तब तक उबलने दें जब तक पानी 100 ग्राम नहीं रह जाए। इस काढ़े को पकाने के बाद ठीक तरह से मैश करके पानी छान लें। इसका सेवन आप दिन में दो बार करें आपको टाइफाइट की वजह से पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार से राहत मिलेगी।
टाइफाइड से निजात पीने के लिए घरेलू नुस्खें:
तुलसी और काली मिर्च को एक साथ मिलाकर उसका सेवन करें, आराम मिलेगा।
रोज़ाना अदरक और सेब का जूस पीने से इंफेक्शन का असर कम होता है।
एक कप गर्म पानी में 2-3 चम्मच शहद मिलाकर पीएं
शहद से भी टाइफाइड बैक्टीरियां मरते हैं
पुदीना और अदरक का जूस पीने से बुखार उतरता है।
पानी में लौंग डालकर उबालें और उसे पीएं, उससे संक्रमण का खतरा कम होता है।
20/05/2021