ओलंपियन रेसलर सुशील कुमार को हत्या के आरोप में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. दिल्ली पुलिस सुशील कुमार और साथी अजय को रोहणी कोर्ट में पेश करेगी. सुशील कुमार फरारी के वक्त से पहले हरियाणा नम्बर की कार को इस्तेमाल कर रहा था. जब दिल्ली में अपने साथी के साथ स्कूटी पर जा रहा था तब सुशील और अजय को गिरफ्तार कर लिया गया.
सुशील कुमार की मां ने लगातार हो रही बदनामी के चलते दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ओलंपियन सुशील कुमार की मां कमला देवी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आपराधिक मामलों में मीडिया रिपोर्टिंग के लिए दिशा-निर्देश बनाने की मांग की है। याचिका पर हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
बता दें कि 4 मई की रात को दिल्ली के नामी छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसमें सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने FIR के आधार पर मुख्य आरोपित बनाया है। आरोप है कि ओलंपियन सुशील कुमार समेत 20 से ज्यादा लोगों ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की पौने घंटे तक पिटाई की। इस दौरान जूनियर पहलवान सागर पर बेसबॉल का बैट, हॉकी व डंडे बरसाते रहे । उन्होंने सागर धनकड़ की 30 से ज्यादा हड्डियां तोड़ दी थीं। पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सागर को मल्टीपल फैक्चर थे। उसकी सिर की कई हड्डियां टूटने व दिमाग में चोट लगने से मौत हुई थी।
27/05/2021