कोरोना महामारी में एक्टर गुरमीत चौधरी भी लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने नागपुर में 1000 बेड वाला कोविड अस्पताल खुलवाया था। इसके अलावा वह लोगों को ऑक्सिजन से लेकर प्लाज्मा और दवाइयां तक उपलब्ध करवा रहे हैं। हाल ही में गुरमीत चौधरी ने से पीड़ित लोगों के लिए एक नया कदम उठाया है।
एक्टर ने युवा डॉक्टरों (पैन इंडिया) की एक टीम के साथ मिलकर फ्री Tele-Consultation सेवा शुरू की है। इस मुहिम का अहम मकसद ये है कि जिन लोगों को कोरोना के हल्के-फुल्के लक्षण महसूस होते या जो लोग होम आइसोलेटेड है उनके लिए इस सर्विस को स्टार्ट किया गया है। ताकि वे घबराएं ना और नाहि परेशान हो। इस सर्विस के चलते मरीज़ों को अपने घर से कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना महामारी में लोगों की सहायता करने का प्रयास कर रहे हैl गुरमीत चौधरी फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह टीवी पर भी कई लोकप्रिय शो में नजर आ चुके हैl
गुरमीत चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैl जो कि काफी पसंद की जाती हैl गुरमीत चौधरी कई फैंस से बातचीत भी करते हैl
20/05/2021