इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स से है।
ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि रोमांचक होने वाला है, क्योंकि आरसीबी टीम टॉप पर पहुंचने के लिए मुकाबला जीतना चाहेगी, जबकि केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मैच जीतना है। यही वजह है कि ये मुकाबला खास होने वाला है।
कोलकाता और बैंगलोर की टीम के बीच ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है, जबकि मुकाबले में आधे घंटे पहले यानी भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे टॉस होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2021 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री आपको सुनने को मिलेगी।
IPL के 14वें सीजन के 30वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
03/05/2021